जब मुशरिकीने मक्का पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को सीधे नुक्सान पहुंचाने में कामयाब न हो सके तो उन्होंने एक चाल चली. वह चाल ये थी कि ज़ाहिरन इस्लाम कुबूल कर लिया जाए .इस तरह मुनाफ़िक़ की हैसियत से इस्लाम को ज्यादह नुक्सान पहुँचाया जा सकता है. ये इस्लाम कुबूल करने के बाद भी ज़कात जिहाद और रसूल की मुहब्बत से जी चुराते थे लेकिन नमाजें कसरत से पढ़ते. मुनाफिकों ने मस्जिदे ज़र्रार नाम से अपनी मस्जिद भी बनवा ली थी. जहाँ वो नमाज़ के बहाने जमा हो कर इस्लाम और मुसलमानों को कमज़ोर बनाने की तदबीर करते थे .
हुज़ूर मसलहतन उनको अपने साथ रखते लेकिन जंग तबूक की फतह के बाद वापसी के वक़्त अल्लाह का साफ़ फरमान आ चुका था . ये फरमान मुनाफिकों से सख्ती का था और अल्लाह के फरमान के मुताबिक रसूल अल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने मस्जिद ज़र्रार को ढहने और जलाने का हुक्म दिया.
(इस तरह मुशरिकीन का मुनाफिकीन तक के सफ़र का पहला पडाव दारुल नदवा से शुरू हो कर मस्जिदे ज़र्रार पर ख़त्म हुआ )
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें